क्षेत्रीय
11-Dec-2019

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने अपने विभागों के कामकाज ब्यौरा जनता के सामने रख रहे हैं । इसी क्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रिपोर्टकार्ड पेश किया| उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के मुकाबले एक साल में सरकार ने अच्छा काम किया। भाजपा सरकार में अपराध बढ़ गए थे, लूट अपराध डकैती हो रही थी, जो वचन दिए थे लॉ एंड आर्डर के वो पूरे हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, इंदौर की कार्यवाही भी उसी दिशा में है, बड़ी कार्यवाही करते हुए रतलाम, सेंधवा, चित्रकूट में जो घटनाएं हुई उसपर त्वरित करवाई की गई।


खबरें और भी हैं