1. बागेश्वर सरकार के खिलाफ कलचुरी समाज ने खोला मोर्चा बागेश्वर सरकार के खिलाफ कलचुरी समाज के द्वारा मोर्चा खोलकर उनकी शिकायत नगर पुलिस अधीक्षक से की गई है। कलचुरी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर कलचुरी समाज के द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया है। उन्होंने इस मामले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग शासन और प्रशासन से की है। 2. गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जाहिर की नाराजगी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार लगातार जिले की विधानसभाओं में दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों की बातें भी जनता तक पहुंचाई जा रही है। आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार परासिया विधानसभा के ग्राम उदयढाना में पहुंचे थे जहां पर सांसद नकुल नाथ द्वारा स्वीकृत सांसद निधि से 2 करोड़ 40 लाख रुपए की सड़क का निर्माण हो रहा था. लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई और उन्होंने तत्काल पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फोन लगा कर निर्माण कार्य घटिया होने की जानकारी दी साथ ही इसकी जांच कराने के भी निर्देश दिए। 3. मारुति सुजुकी नेक्सा की नई कार फ्रॉन्क्स लॉन्च: कामठी मोटर्स ने की 80 बुकिंग8 डिलीवरी छिंदवाड़ा। कामठी मोटर्स ने शुक्रवार को मारुति सुजुकी की नई कार फ्रॉन्क्स की अपने शोरूम में भव्य लॉन्चिंग की है। लॉन्चिंग के दिन ही इस नई कार की 8 डिलीवरी हो चुकी है। जबकि 80 से ज्यादा बुकिंग भी हो गई हैं।फ्रॉन्क्स को मारुति सुजुकी की ओरिजिनल एसयूवी की श्रृंखला में शामिल किया गया है और इसे 5 सीटर और 7 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।मारुति फ्रॉन्क्स का स्टार्टिंग प्राइस 7 लाख 46 हजार 500 रुपए से शुरू है। नागपुर रोड स्थित कामठी मोटर्स में इसकी लॉन्चिंग के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामठी मोटर्स के एमडी अभय दुगड़ सीईओ अंकित जैन जयकुमार जैन एसबीआई बैंक के मैनेजर आशीष थोटेहार कोटक महिंद्रा बैंक के बलदेव साहू नेक्सा के जनरल मैनेजर पंकज ठाकरे विशेष रूप से मौजूद थे। 4. ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस चेकिंग शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम रोजाना देर शाम वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई भी हो रही है। 5. जेईई मेंस में विद्या भूमि का परचम जेईई मेंस परीक्षा में विद्या भूमि के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। संस्था की प्रशासिका डॉ विजया यादव ने बताया कि जेईई मेंस 2023 के परीक्षा परिणाम में उनके स्कूल के छात्र श्रेष्ठ शक्रवार ने 95% अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार चंचलेश भलावी ने 92 प्रतिशत मदन विश्वकर्मा ने 87 प्रतिशत लक्ष्य लांबा ने 82% और सार्थक तिवारी ने 80% अंक के साथ जेईई का एग्जाम सफलतापूर्वक निकाला है। जेईई मेंस की परीक्षा में 8 में से 5 विद्यार्थी विद्या भूमि के सफल हुए हैं। इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी प्राचार्य एवं केमिस्ट्री फैकल्टी के श्रीनिवास राव सहित आंध्र प्रदेश के सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट के गाइडेंस में कोचिंग कराई गई थी। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रिपरेशन क्लास जेईई और नीट जैसे कंपटीशन एग्जाम की सफलतापूर्वक तैयारियां विद्यार्थियों को कराई जा रही है। 6.भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को मन की बात 2.0 की 100 वीं कड़ी में देश को संबोधित करने जा रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। 7. गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों में होगी सुरक्षा जिले में गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां पुलिस द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करेगी। इसे लेकर आज कोतवाली थाना अंतर्गत सीएसपी प्रियंका पांडे की उपस्थिति में गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के मैनेजर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कंपनी में सीसीटीवी गनमैन और सुरक्षा गार्ड की उपलब्धता सहित आवश्यक दिशा निर्देश कंपनी के मैनेजर को दिए गए हैं। 8. चालक और परिचालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज मानसरोवर काम्प्लेक्स पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वाहन चालक और परिचालकों का चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क उपचार करने के साथ उन्हें दवाइयों का भी वितरण किया गया। 9. लोकल क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित एमएलबी स्कूल में आज कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य भारत सोनी के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एमएलबी स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। 10. महिला बाल विकास अधिकारी की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी कल्पना तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर आज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।