क्षेत्रीय
04-May-2020

सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज और देखभाल के लिए नया विकल्प प्रस्तुत किया है जिसके तहत अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति का घर पर ही इलाज हो सकेगा। अतिमंद लक्षण वाले कोविड-19 पुष्ट मामलों के विषय मे आयुक्त स्वास्थ्य फैस अहमद किदवई द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब पुष्ट केस के पास घरपर सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था जैसे पृथक कक्ष शौचालय सहित है तो उसे होम आइसोलेशन का विकल्प दिया जा सकता है। होम आइसोलशन होने वाले संक्रमित व्यक्ति की देखभालकर्ता उसका खूद का होगा जो एमएमयू मेडिकल आफिसर से फोन पर संपर्क मे रहेगा। रोगी की स्थिति बताता रहेगा। यदि स्थित अस्पताल लायक होगी तो ऐसी स्थिति मे उसे उपचारार्थ वापस अस्पताल पहुंचाते हुए समुचित व्यावस्था की जाएगी। कोविड-19 केस के लिए होम आइसोलेशन संबधी वचन पत्र अनिवार्य रहेगा। बाद मे आइसोलेशन समाप्ति का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।


खबरें और भी हैं