राष्ट्रीय
04-Feb-2021

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर वॉयलेशन किया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में की गई फायरिंग में सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है। पाकिस्तान ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार से गोले दागने के साथ फायरिंग की। इसमें एक सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। देश की कुल आबादी का एक चैथाई हिस्सा यानी 30 करोड़ लोगों में कोरोना एंटीबॉडी मिली है। यह दावा सीरोलॉजिकल सर्वे से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है। भारत में अब तक 1 करोड़ 80 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जो अमेरिका के अलावा दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल में सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के साले सृजन रॉय बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले सृजन दो साल तक भाजपा के सदस्य थे। देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। जिससे वहां के लोगों का जनजीव बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन मैदानी इलाकों में तापमान बढना शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में पारा लगातार बढ़ रहा है। पंजाब में मोहाली पुलिस ने कम पढ़े-लिखे व स्टडी गैप वाले युवकों से मोटी रकम लेकर उन्हें प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी और संस्थानों की फर्जी डिग्रियां मुहैया करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के शातिर कई साल में नहीं, बल्कि 30-40 दिन में ही युवकों को इंजीनियर, डॉक्टर, अकाउंटेंट, एमबीए, बीटेक, एमटेक की फर्जी डिग्रियां सौंप देते थे। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। एक पेड़ का आर्थिक मूल्य एक वर्ष में 74500 होता है। पेड़ जितना भी पुराना हो, उसके मूल्य को हर साल 74,500 रुपये से गुणा किया जाना चाहिए। यह पहली बार है जब पेड़ों का आर्थिक मूल्यांकन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति ने पेड़ों का मूल्यांकन किया है। भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर 53वें स्थान पर पहुंच गया है। द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) ने कहा, लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछे हटने और नागरिकों की स्वतंत्रता पर कार्रवाई को लेकर भारत पिछले साल की तुलना में दो पायदान फिसला है। हालांकि भारत पड़ोसी देशों से ऊपर है। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का दूसरा ऑर्डर दिया है। एक कोविशील्ड टीके की कीमत जीएसटी सहित 210 रुपये है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


खबरें और भी हैं