इछावर कांग्रेस के लीडर अभय मेहता ग्राम लोहापठार पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इछावर ब्लॉक के लोहापठार में 25 मई की रात्रि आग से चार मकान जलकर खाक हो गए थे। मकान के साथ एक 13 वर्षीय बालक और अनाज,घरेलु सामग्री भी जलकर खाक हो गया था। इसी को ध्यान में में रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश कांग्रेस समिति सचिव अभय मेहता सोमवार को लोहापठार गांव पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा की। और गेहूं चावल कपड़े आदि दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए मेहता ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ मैं हूं। पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की जरूरत पड़े वह मुझे खबर भेजें मैं तुरंत ही उसकी पूर्ति करूंगा।