1. बालाघाट जिले में लगातार 72 घंटें से बारिश का सिलसिला जारी है.अतिवृष्ठी से जिले की कई गावों में बाढ़ के हालात बन गये है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.साथ ही कई नदी-नाले उफान पर होने से बालाघाट से बैहर, बैहर से लामटा के बाद अब बालाघाट से गोंदिया मार्ग भी बंद हो गया है..बारिश की वजह से घिसर्री नदी की बाढ़ का पानी बालाघाट तहसील के ग्राम सुरवाही, धनसुआ, हिरापुर, टेकाड़ी, लिंगा एवं परसवाड़ा में निचले क्षेत्र में बसे मकाने में घुस गया था। जिसके कारण मकानों को क्षति पहुंची है...यहा पर सैकड़ों मकान बारिश के चलते धराशाही हो गये है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को स्कूलों में ठहराया गया है और उनके लिए भोजन आदि का इंतजाम किया गया है... जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे है। 2 विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम घोटी में पहुंचकर हालातो का जायजा लिया। ग्रामीणों से चर्चा कर बाढ़ की स्थिती का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार उमराज सिंह वारले,थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी,एसआई अनूप यादव उपस्थित रहे। मौके पर राहत एव बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम होमगार्ड एवं पुलिस बल के साथ मौजूद रही। 3 राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने शनिवार को ग्राम सुरवाही धनसुआटेकाड़ी लिंगा एवं परसवाड़ा का भ्रमण कर घिसर्री नदी की बाढ़ से ग्रामों में हुए नुकसान का जायजा लिया और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और निचले क्षेत्र में बसे मकाने में पानी भर गया था। जिसके कारण मकानों को क्षति पहुंची है । उनके लिए भोजन का इंतजाम किया गया है। 4 लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बेहरर्ई मशीन टोला मे भारी बारिश होने के कारण बेहरर्ई निवासी मोहन कटरे का जानवर बांधने की सराव गिर गया। मोहन कटरे ने बताया की पिछले 2-3दिनों से भारी बारिश होने के कारण 28 अगस्त की रात 11बजे के दौरान जानवर बांधने का कोठा अचानक से गिर गया। जिसमें चार जानवर बांधे गये थे। जिसमें से तीन जानवरो को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन एक गाय का गोरा मलबे मे दब गया था। जिसको पड़ोसियों के द्वारा मलबा हटाकर निकाला गया। 3. पिछले दो दिनो की तेज बारिश ने प्रदेश ही नही बल्कि जिले में तबाही मचा दी। इस तेज बारिश से कही सडक़ टूट गई तो कहीं गरीबो के मकानपानी मे बह गए। वही दूसरी ओर अब ग्रामीण अंचलो मे किसानो की फसल भी तेजबारिश से पहाड़ी का पूरा मलबा खेतो मे लगी किसानो की फसलो पर चले गया।जिसके कारण किसानो की फसल मिट्टी मे दब गई। इसी तरह का नजारा ग्राम धनसुआके ग्राम ओदा मे देखने को मिला। जहां के किसानो ने अपनी व्यथा सुनाई। 4. बालाघाट जिले के ग्रामीण अंचलो के किसानो के खेतो मे लगी धान की फसलोमे इन दिनो बिमारी लगने से फसल चौपट होते हुए दिखाई दे रहा है। जिससेकिसान को दोहरी माल झेलना पड़ रहा है। हालांकि फसलो मे लगी ब्लास्ट,पोंगा जैसी घातक बिमारी से निजात दिलाने के लिए चांगोटोला क्षेत्र मेकृषि विस्तार अधिकारी की टीम निरीक्षण करने पहुचकर खेतो मे लगी धान कीफसलो को देखा। 5 बालाघाट में प्रतिवष २९ अगस्त को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंदजी काजन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भीनेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कार्यालय में हॉकी के महान जादूगर स्व मेजरध्यानचंद जी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिनपर नेहरू स्पोर्टिंग पदाधिकारियों ने कहा कि हॉकी के महान जादूगर मेजरध्यानचंद एक विलक्षण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी थे। ऐसे लोग पैदा नहीं बल्किअवतरित होते है। 7. जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश आंनदप्रिय राहुल कीअदालत ने थाना लामता के आरोपी प्रवीण कुमरे पिता अंतलाल कुमरे निवासीअतरी को पाक्सो एक्ट के तहत जमानत खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजदिया गया। बताया गया कि लामता मे एक फोटो ग्राफी की दुकान थी। जहां परअतरी निवासी प्रवीण कुमरे कार्य करता था । मई २०२० मे पीडि़ता से जानपहचान हो गर्ई। जून २०२० मे प्रवीण ने मिलने के लिए फोन करके बुलाया।जिस पर पीडि़ता मिलने के लिए पहुची तो उक्त युवक ने नाबालिका का हाथपकडक़र उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया । 8 तिरोड़ी तहसील अंतर्गत पिछले 48 घंटो से हो रही लगातार बारिश से कई मकानधराशायी हो गए और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तिरोड़ी वार्ड नं.१०निवासी गणेश बर्वे एवं अशोक सैयाम का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश से गिर गया। जिससे उन्हें सिर छुपाने बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहाहै