क्षेत्रीय
12-Sep-2023

मिशन 2023 को लेकर कमलनाथ जमीनी स्तर पर तेजी से कम कर रहे हैं । उनके द्वारा प्रदेश की सभी 230 सीटों पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं । इन पर्यवेक्षकों की बैठक मंगलवार को कमलनाथ ने अपने निवास पर ली । बैठक में कमलनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे । पीसीसी चीफ ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश भर की सभी 230 सीटों पर यह पर्यवेक्षक पहुंचेंगे और क्षेत्र में पहुंचकर जमीनी नब्ज टटोलने का काम करेंगे । स्थानीय नेताओं से चर्चा कर संगठन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे । वही कमलनाथ ने प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उचित समय पर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी ।


खबरें और भी हैं