मंगलवार को भोपाल नगर निगम का बजट पेश होने वाला है बजट पेश होने के पहले भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स को महापौर से बड़ी उम्मीद है भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने ई एम एस टी वी से बात करते हुए कहा कि भोपाल नगर निगम द्वारा व्यवसायियों पर पांच प्रकार के टैक्स लगाए गए हैं जो अनुचित हैं कोरोना काल में अफसरों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर व्यवसायिक कर स्क्वायर फीट के हिसाब से लगाया है । जो गलत है इसे लेकर उन्होंने महापौर मालती राय से भी मुलाकात कर इस टैक्स को खत्म करने की मांग की है । और उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार को आने वाले बजट में इसे खत्म कर दिया जाएगा । वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा महापौर के पहले बजट पर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी ने कर्ज में डूबी नगर निगम पर निशाना साधा है ।