केंद्र पर 97,000 करोड़ रुपए बकाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे विपक्षी राज्यों से पेट्रोल डीजल से वैट कम करने की अपील की थी, ताकि जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सके. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने के लिए कह रहे हैं. हमारा केंद्र पर 97,000 करोड़ रुपए बकाया है. अगर सरकार इसका आधा भी चुका देती है, तो हम टैक्स घटा देंगे. ममता ने कहा, सरकार के बकाया चुकाते ही हम पेट्रोल और डीजल पर 3000 करोड़ रुपए की सब्सिडी देंगे. मुझे सब्सिडी देने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मैं अपनी सरकार कैसे चलाऊंगी. PM मोदी असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'शांति, एकता और विकास रैली' में शामिल होने के लिए असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू पहुंचे। 7 नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। PM मोदी इस दौरान रैली में सुरक्षा घेरा तोड़कर वहां मौजूद लोगों और बच्चों से हाथ मिलाते नजर आए । दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी और देश का चेहरा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में दिल्ली पर कंट्रोल को लेकर चल रही रस्साकशी के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि उसे दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण करने की जरूरत इसलिए है क्योंकि वह राष्ट्रीय राजधानी और देश का चेहरा है. देश में बुधवार को कोरोना के 3309 नए केस देश में बुधवार को कोरोना के 3309 नए केस सामने आए हैं। ये 47 दिनों मे सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले पिछले महीने 11 तारीख को 3614 केस आए थे। बीते 24 घंटे में 17 संक्रमितों की मौत भी हुई है और 2642 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह एक्टिव केस 15,669 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। किच्चा सुदीप के बयान पर मुंहतोड़ जवाब हिंदी भाषा पर एक्टर अजय देवगन ने कन्नड़ स्टारर किच्चा सुदीप के बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद अब इस विवाद में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी आ गए हैं। कुमारस्वामी ने ट्वीट कर अजय देवगन के व्यवहार को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने अजय को उनकी पहली फिल्म की भी याद दिलाई है। इसके साथ ही फिल्ममेकर राम गोपल वर्मा ने भी कहा कि नॉर्थ को स्टार साउथ के स्टार्स के सामने इनसिक्योर महसूस करते हैं।