1 अमेरिका के न्याय विभाग और स्टेट अटॉर्नी जनरल के एक ग्रुप ने गूगल पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमे एंटी ट्रस्ट , विज्ञापन घोटाले और विज्ञापन एकाधिकार को लेकर दर्ज कराए गए हैं। वर्ष 2013 में भी कंपनी को एंटी ट्रस्ट मामले में जांच का सामना करना पड़ा था, लेकिन फेडरल ट्रेड कमीशन ने यह कहते हुए जांच बंद कर दी थी कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाया है। टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन के कहा कि मेरा मुख्य विरोध ऑनलाइन एडवरटाइजिंग नेटवर्क पर गूगल की असीमित पहुंच को लेकर है। 2 कोरोना वायरस महामारी के बीच एक ओर जहां पूरी दुनिया में उद्योगों व उद्योगपतियों पर बुरा असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर चीन के अमीर लोगों की संपत्ति में पिछले वर्ष के दौरान 15 खरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। एक विश्लेषक ने कहा कि दुनिया ने एक साल में संपत्ति में इतना इजाफा कभी नहीं देखा है। चीन ने अपने अरबपतियों के क्लब में 257 सदस्यों को जोड़ा है। चीन के सबसे अमीर उद्योगपति जैक मा की परिसंपत्तियों में जोरदार उछाल आया है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा इस साल भी चीन के सबसे अमीर उद्योगपति रहे। 3 त्योहारी सीजन को देखते हुए देश के कई बड़े बैंक ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक घर खरीदारों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, बैंक के होम लोन ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक का घर खरीदने के लिए 0.25 प्रतिशत की ब्याज में छूट मिलेगी। 4 5 जी की सेवा भले ही अभी लंबे समय बाद भारत में शुरू होगी, पर इसके लिए टक्कर की तैयारी पहले हो गई है। इस टक्कर में एयरटेल, रिलायंस जियो और चीन की हुवावे आमने-सामने होंगी। दरअसल भारत में हालांकि अभी तक हुवावे को 5ळ में शामिल किया जाएगा या नहीं, इस बात पर स्पष्टता नहीं है। पर वैश्विक स्तर पर जरूर यह तीनों कंपनियां आमने-सामने होंगी। इसमें चीन की हुवावे को जबरदस्त टक्कर मिल सकती है। 5 भारत से अमेरिका और चीन को होने वाले निर्यात में इस साल बढ़ोतरी और दोनों देशों से होने वाले आयात में गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 में अमेरिका को 5.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि में हुए 4.4 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 15.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने अमेरिका से आयात साल-दर-साल आधार पर 34.3 फीसदी घटकर 1.8 अरब डॉलर पर आ गया। 6 ओपनसिग्नल की एक स्टडी के अनुसार, मोबाइल गेमिंग के मामले में अहमदाबाद भारत का टॉप शहर है। मोबाइल एनालिटिक्स फर्म ने यूजर्स की संख्या के आधार पर मोबाइल गेमिंग में अव्वल भारत के टॉप शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में नवी मुंबई और वडोदरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि अहमदाबाद और मुंबई एकमात्र टियर- 1 शहर हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। 7 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार अगस्त महीने में 10.50 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इससे पहले जुलाई महीने में 7.48 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण इसमें गिरावट आई थी। जून महीने में 3.85 लाख, वहीं मई में 3.18 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए थे। इससे पहले अप्रैल महीने में महज 1.33 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस साल मार्च में नए रजिस्ट्रेशन घटकर 5.72 लाख रह गए थे। 8 कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 162.94 अंक ऊपर 40,707.31 पर और निफ्टी 40.85 अंक ऊपर 11,937.65 पर बंद हुआ है। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 327 अंक ऊपर बंद हुआ है। जबकि ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में पावर ग्रिड का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। भारती एयरटेल का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की बढ़त रही। 9 भारत चीन के बीच चल रही तनातनी में एक नया मोड़ आया है। खबर है कि चीन के दुश्मन ताइवान के साथ भारत ट्रेड पर बात करनेवाला है। इससे चीन को अब एक साथ दो देशों से दुश्मनी लेनी पड़ रही है। हालात यह है कि ताइवान और चीन के बीच दुश्मनी अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है। ताइवान और चीन के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारत और ताइवान के बीच जल्द ही ट्रेड वार्ता होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह चीन के लिए बड़ा झटका साबित होगा। इससे यह साफ हो जाएगा कि भारत अब चीन की वन चाइना पॉलिसी को नहीं मानता है। 10 सरकार ने नकदी से संपन्न सरकारी कंपनियों से इस साल डिविडेंड देने को कहा है। कोरोना संकट के दौरान सरकार ने मंशा जताई है कि पीएसयू कंपनियां अपने शेयरधारकों को उच्चतम लाभांश दें। इससे सरकार को भी फायदा होगा। सरकारी कंपनियों का स्टॉक प्राइस बुक वैल्यू से अधिक है। और कैश की भी मात्रा पर्याप्त है। इसलिए सरकारी कंपनियों को अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021 में हायर डिविडेंड देने को कहा जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। अब ऐसे में डिविडेंड के ऐलान के बाद सरकार का खजाना भी भरेगा, जो कोरोना महामारी के कारण खाली हो गया है। 11 जल्द ही देश में लोकल कंपनियों, खासकर नई कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में भाग लेने में आसानी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोड प्रोजेक्ट के नियमों में ढील देने की तैयारी कर रही है। इससे इन कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने में आसानी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस पूरे नियम में जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है, उसमें योग्यता के नियम हैं। यह नियम इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन के लिए आसान किए जाएंगे। इसमें फाइनेंशियल और टेक्निकल की क्राइटीरिया भी आसान की जाएगी।