इस राज्य में हर छठा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव राजस्थान में हर छठा सैंपल पॉजिटिव राजस्थान में बेकाबू कोरोना ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक खत्म है। इस बीच, दवा से लेकर ऑक्सीजन तक की कालाबाजारी ने पीड़ितों के दर्द और बढ़ा दिया है। प्रदेश के हर बड़े शहर में रोज इस तरह की कालाबाजारी करने वाले पकड़े जा रहे हैं। इस खेल में अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। ऑक्सीजन संकट - हाईकोर्ट ने कहा फांसी पर चढ़ा दो कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट कितना नाराज है, इसका अंदाजा उसके एक कमेंट से लगा सकते हैं। हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि अगर कोई केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन के किसी अधिकारी ने ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट डाली तो उसे फांसी पर चढ़ा देंगे। ऑक्सीजन से जुड़ी वस्तुओं और उपकरणों पर अगले 3 महीने कस्टम ड्यूटी नहीं देश में कोविड के बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने शनिवार को कोविड वैक्सीन्स, ऑक्सिजन और ऑक्सिजन सबंधी इक्विपमेंट के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का फैसला किया है। हालांकि यह छूट केवल तीन माह के लिए होगी। ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में 20 की मौत राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। यहां जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन संकट के चलते शुक्रवार की देर रात 20 लोगों की जान चली गई। अस्पताल के डॉ. डीके बलुजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी सरकार की तरफ से ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराया गया है। राज्यों को फ्री में ही वैक्सीन देगा केंद्र केंद्र सरकार राज्यों को कोरोना की दोनों वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के लिए कोरोना की दोनों वैक्सीन का रेट 150 रुपए प्रति डोज ही रहेगा। इस रेट पर केंद्र वैक्सीन खरीदकर पहले की ही तरह राज्यों को मुहैया कराता रहेगा। कंपनी से सीधे वैक्सीन खरीदने की स्थिति में ही राज्य सरकारों को वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। जस्टिस एनवी रमना ने चीफ जस्टिस का पद संभाला जस्टिस एनवी रमना ने देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस रमना ने CJI एसए बोबडे की जगह ली है। उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर उत्तराखंड में चमोली जनपद के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर गिर गया था। इस सड़क पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। सेना के मुताबिक, अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं और 384 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।