क्षेत्रीय
05-Feb-2020

1 स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ राजमाता सिंधिया शासकीय स्नाकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने किया । जिसमें 19 कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 800 छात्रों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया । 2 कलेक्ट्रेट परिसर में वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक मंच की समस्याएं एवं सामाजिक कार्य में आगामी समय में कार्यक्रम करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग दो वर्गों की छोटे तबके के लोगों को मदद करने को लेकर कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गई । 3 बुधवार को नगर निगम सभाकक्ष में निगमायुक्त इक्षित गढ़पाले ने समीक्षा बैठक ली । बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने बैठक में कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जो भी शिकायतें आती हैं उनका निराकरण जिम्मेदारी पूर्वक किया जाए । 4 जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर चौरई में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे को एसडीएम ने सीएए पर बोलने से रोक दिया था. जिसके चलते दुबे ने 12 घंटे का मौन उपवास भी रखा था और कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रदेश सरकार ने एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक ने कहा है कि, अगर जल्द ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. प्रदेश सरकार द्वारा एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में एसडीएम के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. 5 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए वीरों की पुण्य स्मृति में झण्डा वन्दन समिति एवं व्यापारी मण्डल सिंगोड़ी के सयुक्त तत्वावधान में भारत माता की सेवा में तैनात सभी सैनिकों की नमन करते हुये सभी वीर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार 14 फरवरी को शहीद दिवस मनाया जावेगा। इसमें विशाल रक्तदान शिविर एवं रात्रि 8 बजे से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश भक्ति की सुंदर प्रस्तुति की जावेगी 6 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत मनकुधाटी मे हो रहे गौशाला का निर्माण की पोल खुल गई जब पानी और हवा के झोंके से गौशाला की दीवार गिर गई । 7 पांढुर्ना विधायक एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश उईके ने बुधवार को क्षेत्र में करीब 9 किमी की चार सड़कों एवं रंगमंच के लिए चयनित भूमि का भूमिपूजन किया। विधायक उईके ने भूमि पूजन के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वीं के छात्रों की विदाई समारोह में भी सम्मिलित हुए और स्कूलों का निरीक्षण किया । 8 चौकसे कॉलोनी में चल रही भागवत में आज चौथे दिवस भगवान शंकर एवं माता महाकाली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भागवत कथा में माता महाकाली के विराट स्वरूप एवं युद्ध से संबंधित कथा का वाचन हुआ। 9 विवेकानंद कॉलोनी में चल रहे धर्म उत्सव में आज भगिनी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया क्षेत्र की सभी महिलाओं ने मिलकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें अपने-अपने टोली बनाकर महिलाओं ने भाग लिया । 10 सोनपुर छिंदवाडा के अखिलेश कहार का परिवार अब किराये के मकान में नहीं बल्कि अपने दो कमरे के फ्लोर टाईल्स लगे, दो बाल्कनी, किचन एवं दो शौचालय (कमोड सिस्टम और इण्डियन) युक्त पक्के आवास में रहता है। अपने स्वयं के पक्के आवास का उनका यह सपना नगर पालिक छिंदवाडा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से पूरा हुआ है, सोनपुर में बी-15, व्दितीय तल, फ्लैट नंबर-4 में रहने वाले अखिलेश बताते हैं कि पहले गणेश चौक छिंदवाडा में किराये के मकान में 3 हजार रूपये मासिक किराये पर रहते थे। मैं दुकान में कार्य करता हूं जिससे मुझे लगभग 8 हजार रूपये की मासिक आय प्राप्त होती है, इसमें से बडी राशि केवल मकान का किराया देने में खर्च हो जाती थी।


खबरें और भी हैं