राष्ट्रीय
05-Jul-2023

#jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #hindinews जबलपुर शहीद स्मारक गोल बाजार में लायंस क्लब जबलपुर की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कि अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगह पौधरोपण किया। साथ ही इनकी नियमित रूप से देखरेख करने का भी संकल्प लिया। जबलपुर पिपरिया कला शाहपुरा में जनहित में शिकायत दी गई है कि वहां पर वेयरहाउस में ठीक घोटाला हुआ है जिसकी जांच अभी तक नहीं हुई पूर्व में भी एक इसमें ज्ञापन दिया गया था वर्तमान में फिर उन्होंने ज्ञापन एसडीएम को दिया है जो एसडीएम में आश्वासन दिया किया है ऊपर कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा आनंद विहार हाउस यहां पर आशीष तिवारी आशीष तिवारी और और भी तीन लोग हैं जो पूर्व में भी यहां से अनाज निकालकर भेज दिया जाए मदिरा दुकानों में ओवर रेट से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों की जाँच की गई जिसने कम्पोजिट मदिरा दुकान बिलहरी कम्पोजिट मदिरा दुकान रांझी कम्पोजिट मदिरा दुकान पिपरिया कम्पोजिट मदिरा दुकान घाना कम्पोजिट मदिरा दुकान कंचनपुर कम्पोजिट मदिरा दुकान कम्पोजिट मदिरा दुकान अधारताल कम्पोजिट मदिरा दुकान ओमती एवं कम्पोजिट मदिरा दुकान मढाताल में टेस्ट परचेज करवाई गई एवं ओवर रेट पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए । मध्या प्रदेश के जबलपुर की बेटी जो इन दिनो जर्मनी में रहे रही आकांक्षा शुक्ला ने मिसेज जर्मनी का टाईटल जीत कर परचम लहराया जी हां आपको बता दे की हाल ही में दुबई में आयोजित हुए हॉट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2023 ब्यूटी पेजेंट में आकांक्षा शुक्ला ने भी भाग लिया था जिसमे उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सबसे पहले टॉप 5 में अपनी जगह बनाई और उसके बाद 2 बड़े टाइटल को अपने नाम किया जिसमे उनको पहला टाईटल मिसेज जर्मनी 2023 का मिला और दुसरा टाईटल स्पेस एलिमेंट का मिला । दमोह जिले में राशन दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या के बाद अब राजनीति गर्माती नजर आ रही है पूर्व में जहां दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने बिना जांच किए उनके कार्यकर्ता पर मामला दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त की थी। वही अब इसमें अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए विपक्षी नेता भी कूद पड़े है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा घंटाघर में प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर आप नेता रामकिशोर शिवहरे का कहना है कि युवक द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की अवैध वसूली के चलते आत्महत्या की गई है। वही उनका कहना है कि मामले में दमोह सांसद पहलाद पटेल का नाम भी सामने आया हैजबलपुर शहीद स्मारक गोल बाजार में लायंस क्लब जबलपुर की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कि अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगह पौधरोपण किया। साथ ही इनकी नियमित रूप से देखरेख करने का भी संकल्प लिया। जबलपुर पिपरिया कला शाहपुरा में जनहित में शिकायत दी गई है कि वहां पर वेयरहाउस में ठीक घोटाला हुआ है जिसकी जांच अभी तक नहीं हुई पूर्व में भी एक इसमें ज्ञापन दिया गया था वर्तमान में फिर उन्होंने ज्ञापन एसडीएम को दिया है जो एसडीएम में आश्वासन दिया किया है ऊपर कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा आनंद विहार हाउस यहां पर आशीष तिवारी आशीष तिवारी और और भी तीन लोग हैं जो पूर्व में भी यहां से अनाज निकालकर भेज दिया जाए मदिरा दुकानों में ओवर रेट से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों की जाँच की गई जिसने कम्पोजिट मदिरा दुकान बिलहरी कम्पोजिट मदिरा दुकान रांझी कम्पोजिट मदिरा दुकान पिपरिया कम्पोजिट मदिरा दुकान घाना कम्पोजिट मदिरा दुकान कंचनपुर कम्पोजिट मदिरा दुकान कम्पोजिट मदिरा दुकान अधारताल कम्पोजिट मदिरा दुकान ओमती एवं कम्पोजिट मदिरा दुकान मढाताल में टेस्ट परचेज करवाई गई एवं ओवर रेट पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए । मध्या प्रदेश के जबलपुर की बेटी जो इन दिनो जर्मनी में रहे रही आकांक्षा शुक्ला ने मिसेज जर्मनी का टाईटल जीत कर परचम लहराया जी हां आपको बता दे की हाल ही में दुबई में आयोजित हुए हॉट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2023 ब्यूटी पेजेंट में आकांक्षा शुक्ला ने भी भाग लिया था जिसमे उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सबसे पहले टॉप 5 में अपनी जगह बनाई और उसके बाद 2 बड़े टाइटल को अपने नाम किया जिसमे उनको पहला टाईटल मिसेज जर्मनी 2023 का मिला और दुसरा टाईटल स्पेस एलिमेंट का मिला । दमोह जिले में राशन दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या के बाद अब राजनीति गर्माती नजर आ रही है पूर्व में जहां दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने बिना जांच किए उनके कार्यकर्ता पर मामला दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त की थी। वही अब इसमें अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए विपक्षी नेता भी कूद पड़े है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा घंटाघर में प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर आप नेता रामकिशोर शिवहरे का कहना है कि युवक द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की अवैध वसूली के चलते आत्महत्या की गई है। वही उनका कहना है कि मामले में दमोह सांसद पहलाद पटेल का नाम भी सामने आया है #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #jabalpurmadhyapradesh #hindinews #mpnews #aadivasisamaj #aamaadmiparty


खबरें और भी हैं