जबलपुर में एक किसान को सरकारी तंत्र ने मृत घोषित कर दिया ऐसे में अब किसान अपने आप को जीवित बताने के लिए दर-दर भटक रहा है। मामला जबलपुर के कुंडम तहसील के बघराजी गांव का है जहां किसान को 2019 में सरकार से किसान सम्मान निधि स्वीकृत हुई और दो साल तक मिली भी पर अचानक 2021 में किसान सम्मान निधि यह बताते हुए बंद कर दी कि उनकी मौत हो गई है इस वजह से उन्हें राशि नहीं दी जा रही है। किसान बीते दो सालों से अब अपने आपको जीवित बताने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। जहां एक ओर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं पर्यवेक्षकों की हड़ताल जारी है वही आज फिर इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर हुई अनियमितताओं को लेकर प्रशासन द्वारा दंडित किए जाने की कार्रवाई को माफ करने को लेकर आवेदन मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे अपने हक की लड़ाई इसी तरह निरंतर जारी रखेंगी। गढ़ा थाना अंतर्गत एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढा पुलिस ने बताया कि थाना अंतर्गत पंचशील कॉलोनी की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने थाने आकर सूचना दी थी कि उसके पति गौरव सोनी उसके ससुर उसकी सास लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।वही उसका पति दहेज लाने की बात ना मानने पर क्रूरता से अप्राकृतिक कृत्य करता है। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर महिला थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पति सास-ससुर की तलाश शुरू कर दी है। मदनमहल थाना अंतर्गत पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी जीजा को दबोच लिया है। आरोपी ने अपने प्रेम के जाल में फांसकर पहले तो नाबालिग साली का अपहरण किया और फिर उसकी मांग भरकर शादी रचा ली। मामले की शिकायत के बाद पुलिस टीम में मथुरा जाकर आरोपी राहुल चौधरी को दबोच लिया और नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है। जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर दिनारी खमरिया स्थित पहाड़ो में स्वयं भू उत्पन माँ शारदा की महिमा दूर दराज इलाको तक फैली हुई हैजहाँ नवरात्र पर्व के दौरान माता के धाम में भक्तों का तांता लगा रहता है वर्षो से मंदिर में आ रहे भक्त गोविंद सोनी ने बताया की इस धाम में उन्होंने चमत्कार होते हुए देखे हैजहाँ माता शारदा की शरण मे जो भी अपनी समस्या लेकर आता है उनकी सभी समस्याओं का समाधान धाम में होता हैनवरात्रि पर्व में शारदा धाम में विशेष आयोजन 9 दिनो तक चलते हैजहाँ इस आयोजन में दूर दूर से भक्त अपनी अर्जी लगाने पहाड़ो में विराजी माता के दरबार मे पहुँचते है।वही अश्टमी नवमी के दिन मंदिर में कन्या भोजन का आयोजन किया जाता है वही मंगलवार और सनिवार को मंदिर के प्रांगण में चौकी लगाई जाती हैजिसमे अपनी समस्याएं लेकर पीड़ित लोग दूर दराज से आते है