क्षेत्रीय
20-Mar-2020

1 शुक्रवार को जिले के सौंसर बस स्टैण्ड क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैतूल जिले के मुलताई निवासी सर्दी-खांसी से पीडि़त एक युवक को लोगों ने कोरोना का संदिग्ध मान लिया। देखते ही देखते बस स्टैण्ड क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच लोगों ने स्थानीय पुलिस और 108 वाहन को इसकी सूचना दी। खबर पाते ही पुलिस टीम 108 वाहन लेकर मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में उक्त युवक को सौंसर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे कोरोना पीडि़त नहीं माना है। हालांकि उस मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है। 2 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में आयुक्त राजेश शाही ने कर्मचारियों को सेनेजाईजर से हाथ साफ कराए साथ ही उन्हें मास्क का वितरण भी किया। जिसके बाद ज्यादातर निगम कर्मी मास्क लगाकर काम करते हुए दिखाई दिए। 3 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद शहर में जहां कांग्रेसी खेमें में मायूसी छा गई , वहीं भाजपा ने जश्र मनाया। नगर निगम में भाजपा पूर्व पार्षदों और समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मूहं भी मीठा कराया। कमलनाथ सरकार गिरने का निगम में यह भी असर देखने मिला कि जिन सभापतियों के कक्ष में शहर सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ताला जड गया था शुक्रवार को ताले खुल गए। इस दौरान तकरीबन सवा एक बजे फटाखे फोडने के दौरान मधुमक्खी भी बिभर गई जिसके बाद कुछ देरे के लिए निगम के सामने भगदड मच गई । बताया जा रहा है कि कुछ लोगों पर मधु मक्खियों ने हमला भी किया। 4 कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया । 5 वहीं भाजपा से पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटाखे जलाकर खुशियां मनाई और एक दूसरो को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया । ईएमएस टीवी से बातचीत में उन्होने बताया कि कमलनाथ सरकार ने 15 माह में न ही रोजगार दिया न ही बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही कोई काम कराए । उन्होने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश को बदले की भावना के चलते भ्रष्टाचार से ग्रसित कर दिया था । 6 कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए एहतयातन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शनि मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर के गेट भी बंद कर दिए गए है। भक्तों को अब मंदिर के बाहर से ही भगवान के दर्शन करने पड़ रहे है। आगामी आदेश तक मंदिरों के गेट एवं आने जाने वाले लोगों के लिए 7 कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज से दोनों तरफ के आवागमन के गेटों को बंद कर दिया है । आगामी आदेश तक यह गेट बंद रेहेंगे । हालांकि कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए पैदल गेट चालू रखे गए है। 8 शुक्रवार को छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन मे रोटरी क्लब के तत्वाधान मे कोरोना वायरस के प्रति लोगो मे जागरुकता लाने का अभियान चलाया गया और लोगो से अपील की गई की । रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करे और अपने सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकलें। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा कोरोना के संबंध मे बचाव के पोस्टर भी रेल परिसर मे लगाये गये और सेनेटाइजर भी यात्रियो और कर्मचारियों को प्रदान किये गये । 9 सन्डे सिंघम के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को होने वाले बास्केटबॉल प्रतियोगिता को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। एनबी एमएफ के चेयरमैन प्रदीप वाल्मीक ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रतियोगिता स्थगित की गई है स्थितियों के माकूल होतें ही फिर शुरू किया जाएगा। बता दे कि सन्डे सिंघम चार साल पहले शुरू होने के बाद अब तक प्रत्येक रविवार को अनवरत चल रहा था। जिसल रिकार्ड भी बन चुका है। 10 जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य को लेकर समाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन धर्म नगरी छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में सर्वोदय अहिंसा अभियान चलाया जा रहा है। 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर सर्वोदय अहिंसा अभियान के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन,अनुराग जैन,यशराज जैन,याशिका जैन गौधुली वृद्धाश्रम पहुँचें और सभी बुजुर्गों को गौरैया रानी के लिए जल पात्रों का वितरण कर शुभकामनाएँ देते हुए अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बुजुर्गों सहित सभी अहिंसा प्रेमियों ने गौधुली वृद्धाश्रम में पक्षियों के लिए जलपात्र बांधे और प्रतिदिन उनमें जल भरकर ही भोजन करने का संकल्प लिया। 11 हिंदू उत्सव समिति द्वारा शांतिनाथ लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राम जन्म उत्सव को लेकर जानकारी दी गई। हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि 2 अप्रैल को भगवान राम को जन्म उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा । और शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंचंद्रभान सिंह , गंगा प्रसाद तिवारी, रमेश पोपली, विजय पांडे, इंद्रजीत सिंह बेस, सहित हिंदू उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं