BUSINESS NEWS: जियो को लगा झटका लगातार ग्राहकों की बढ़त का दावा करनेवाली रिलायंस जियो के मामले में एक चौंकानेवाला खुलासा हुआ है। खबर है कि जून महीने में इसके 8.7 करोड़ 4 जी ग्राहक इन-एक्टिव (सक्रिय नहीं) थे। कंपनी ने जबकि यह दावा किया कि उसके 39.7 करोड़ ग्राहक हैं जिनसे रेवेन्यू जनरेट होता है। हालांकि इसकी तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन के ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। वैसे तो शुक्रवार को सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन होता है लेकिन इस बार गांधी जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद हैं. शेयर बाजार में शुक्रवार को कोई कारोबार नहीं हुआ. आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स करीब 630 अंक मजबूत होकर 38,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह, निफ्टी में भी रौनक रही. निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 11,416 अंक के स्तर पर ठहरा. अब शेयर बाजार सोमवार को खुलेंगे. गांधी जयंती की वजह से बैंकों के भी कामकाज ठप हैं. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एनएसई द्वारा 6 कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के मामले में लगाया गया है। जिन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी गई उसमें कैम्स, एनएसईआईटी, एनएसडीएल ई गवर्नेंस इंफ्रा, एमएसआईएल और आरएक्सआईएल शामिल हैं। सेबी ने जारी आदेश में यह जानकारी दी है। वोडाफोन आईडिया (वीआईएल) के शेयरधारकों ने एजीएम में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें कंपनी की कर्ज सीमा बढ़ाना और 15,000 करोड़ रुपए तक के शेयर जारी करना भी शामिल है। कंपनी को सांविधिक बकाए का भुगतान करने और कारोबार में बने रहने में सक्षम बनाने के लिए बुधवार को हुए एजीएम में मतदान के लिए कई प्रस्ताव रखे गए थे। अबुधाबी की मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर में 6,247.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह पांचवां निवेश होगा। यह अबुधाबी का सॉवरेन इन्वेस्टर फंड है। यह जानकारी रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है। यह निवेश रिलायंस रिटेल वेंचर की 4.285 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी के वैल्यूएशन पर किया गया है। इसके एवज में 1.40 प्रतिशत हिस्सेदारी मुबादला को मिलेगी। देश में पेट्रोल की बिक्री सितंबर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 फीसदी बढ़ी। मार्च के आखिर में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पहली बार पेट्रोल की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ी है। इसका मतलब यह है कि पेट्रोल की मांग कोरोना संकट से पहले वाले स्तर पर पहुंच गई। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक डीजल की बिक्री अब भी सामान्य से नीचे है। लेकिन पिछले महीने की तुलना में डीजल की बिक्री बढ़ रही है। देश के तेल बाजार पर 90 फीसदी से ज्यादा कब्जा सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) का ही है। लगातार ग्राहकों की बढ़त का दावा करनेवाली रिलायंस जियो के मामले में एक चौंकानेवाला खुलासा हुआ है। खबर है कि जून महीने में इसके 8.7 करोड़ 4 जी ग्राहक इन-एक्टिव (सक्रिय नहीं) थे। कंपनी ने जबकि यह दावा किया कि उसके 39.7 करोड़ ग्राहक हैं जिनसे रेवेन्यू जनरेट होता है। हालांकि इसकी तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन के ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। सितंबर महीने में 95 हजार 480 करोड़ रुपए का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन हुआ है। यह पिछले 6 महीनों में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा है। मार्च से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है और उसके बाद से यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त की तुलना में सितंबर में जीएसटी कलेक्शन में 10.4 प्रतिशत की बढ़त रही है। अगस्त में 86 हजार 449 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन आया था। जबकि पिछले साल अगस्त की तुलना में यह 4 प्रतिशत ज्यादा है। देश की कुल बिजली खपत सितंबर में 5.6 फीसदी बढ़कर 113.54 अरब यूनिट्स रही। इसके पहले लगातार छह महीने से बिजली की कुल खपत में गिरावट दिख रही थी। बिजली की खपत में बढ़ोतरी होने का मतलब यह है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच अब औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में फिर से तेजी आई है। कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बिजली की खपत में गिरावट चल रही थी। कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था। कुछ राज्यों ने इससे पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिए थे। Subscibe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india