1. संत आसाराम प्रकरण में लाइव टेलीकास्ट की मांग संत आसाराम प्रकरण में लाइव टेलीकास्ट की मांग को लेकर आज उनके अनुयायियों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकरणों का जिक्र करते हुए संत आसाराम के सुनवाई प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार लाइव टेलीकास्ट किए जाने की मांग की। 2. एमएलबी स्कूल में कलेक्टर ने ली प्रचार्यो की क्लास एमएलबी स्कूल में आज शिक्षा विभाग के द्वारा जिले की सभी प्रचार्यो की बैठक ली गई। इस बैठक में स्कूली बच्चों को किस तरह पढ़ाना है और स्कूल का संचालन कैसे होना चाहिए इसे लेकर कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा स्कूल प्रचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 3. गोधूलि वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने किया निरीक्षण कलेक्टर शीतला पटले आज गोधूलि वृद्ध आश्रम में निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर राहुल सिंह और जिला पंचायत एडिशनल सीईओ एसके गुप्ता मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 4. बैठक में उपस्थित रहने वाले अधिकारियों को मिला नोटिस कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें जिले में 2 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन्होंने 10 दिन का समय दिया है। इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य विभागीय प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 5. अब प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट ऑनलाइन टीचिंग और प्रशिक्षण के लिए अब प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा टेबलेट दिया जाएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा 23 नवंबर को आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत शिक्षकों के खाते में शासन के द्वारा 10 हजार की राशि भेजी जाएगी। इस राशि से शिक्षक टेबलेट की खरीदी कर सकेंगे। छिंदवाड़ा जिले में कुल 5 हजार 521 ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें जिला शिक्षा केंद्र के द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। 6. टीसीएस यूथ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ निरंतर जिले के युवाओं के सुरक्षित भविष्य निर्माण के लिए प्रयासरत है। नेताद्वय की प्राथमिकता में युवाओं को शिक्षा और शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोडऩा है इसके परिणामस्वरूप जिले में देश की नामी कम्पनियां रोजगार हेतु योग्य युवा उम्मीदवारों का समय-समय पर साक्षात्कार लेकर उन्हें नौकरी के अवसर उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में आज टीसीएस वायईपी प्रशिक्षण जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिये लाभदायक होगा। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में टीसीएस युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम के शुभारंभ अवसर पर कहीं। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके ने कहा कि नेताद्वय दलगत राजनीति से उठकर जिले के सभी युवाओं के भविष्य को बनाने के लिये प्रयासरत है। सरकार में न होते हुये भी निरंतर युवाओं के लिये रोजगार शिक्षा के अवसर कमलनाथ और नकुलनाथ के प्रयासों से आ रहे हैं। 7. चौरई में किसानों का धरना जिला किसान कांग्रेस ने आज चौरई में किसानों की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसान खाद बीज बिजली के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।उन्होंने खराब होते बिजली के ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधार कर सुचारू बिजली सप्लाई देने और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने व नहरो के सुधार की मांग की। 8. युवक कांग्रेस पदाधिकारी नीरज नामदेव कांग्रेस से निष्कासित नीरज नामदेव के ऊपर लगातार संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने और संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना किए जाने का आरोप लग रहा था। जिसके चलते उनके ऊपर निष्कासन की कार्यवाही की गई है। 9. 200 साल पुराने हनुमान मंदिर में जीर्णाेद्वार के लिए भूमिपूजन नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रंमाक 24 सोनपुर अटल आवास परिसर में स्थित 200 वर्ष पुराने देव स्थान में हनुमान मंदिर का जीर्णाेद्वार हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ । हनुमान मंदिर को भव्य रूप देने भूमिपूजन के साथ आधार शिला रखी गई । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पार्षद संजीव रंगु यादव बलराम साहू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 10. नशे के खिलाफ निकली जागरूकता रैली मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आज जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक अखिलेश जैनसमिति अध्यक्ष विनोद तिवारी सहित अन्य समाजसेवी शामिल थे। इस अवसर पर लोगों को नशे की बुराई से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।