क्षेत्रीय
25-May-2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे कक्षा दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं में टॉपर छात्राओं की बजाय छात्र आए हैं हालांकि ओवरऑल रिजल्ट में छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अधिक है। कक्षा 12वीं में नारायण शर्मा ने 488 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं कक्षा दसवीं में इंदौर निवासी मृदुल पाल ने टॉप किया है। दसवीं में दूसरे नंबर पर प्राची अग्रवाल और तीसरे नंबर पर सीधी की प्रभा मिश्र आई हैं। #mpnews #hindinews #madhyapradeshnews #mpeducationnews


खबरें और भी हैं