क्षेत्रीय
चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने सिंधिया को गद्दार कहने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री को खरी-खोटी सुनाकर उनके पुराने दिनों को याद करवा दिया, जब वे टूटी झोपड़ी में रहते थे और टूटी साइकिल पर फटा झोला टांगकर गांव-गांव इंजेक्शन लगाने जाते थे.कांग्रेस के पूर्व मंत वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने दिए गए बयान में सिंधिया को गद्दार बताया था, उसी बयान को लेकर चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट दद्दा मलखान सिंह ने डॉक्टर का नाम लिए बगैर जमकर प्रहार किया और खूब खरी-खोटी सुनाई. मलखान सिंह ने कहा कि टूटी झोपड़ी में रहने वाले, फटे झोले में दवाई लेकर टूटी साइकिल से इंजेक्शन लगाने वालों पर आज हजारों बीघा जमीन कहां से आ गई, क्या ये गद्दारी नहीं है.