राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन शहरों- नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोरोना टेस्टिंग के हाई ऑटोमेटेड सेंटर्स की शुरुआत की। इनमें एक दिन में 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाएंगे। मोदी ने कहा- आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। आने वाले दिनों में 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है। कोरोना के दौरान हर कोई सिर्फ एक संकल्प के साथ जुटाना है कि एक-एक भारतीय को बचाना है।हाई थ्रूपुट टेस्टिंग फैसिलिटी के जरिए जांच में कम समय लगेगा और लैब के स्टाफ को भी संक्रमण वाले मेटेरियल से ज्यादा संपर्क में नहीं रहना पड़ेगा।