व्यापार
24-Sep-2019

1 वित्त मंत्री द्वारा पिछले हफ्ते की गई बड़ी घोषणाओं का असर आज भी भारतीय शेयर बाजार पर नजर आ रहा है। सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार मंगलवार को भी तेजी के साथ खुला है। मंगलवार के कारोबारी दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ खुला। 2 मानसून की बारिश शुरू हुई तो कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इससे खेतों में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं। इसी के चलते खाद्यान्न के पहले अग्रिम अनुमान में गिरावट दर्ज की गई है। खाद्यान्न की कुल पैदावार 14.05 करोड़ टन होगी जो पिछले साल 2018-19 की पैदावार 14.17 करोड़ टन के मुकाबले मामूली रूप से कम है। 3 भारतीय रेल की तरफ से मंगलवार को 268 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप अपनी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी ले लें. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. 4 देश में जल्द ही पुरानी गाड़ियां चलाना महंगा होने वाला है. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार जल्द ही नई परिमार्जन नीति लाने वाली है. नई परिमार्जन नीति का मकसद सिर्फ एक है कि लोग 15 साल पुराने डीजल या पेट्रोल वाहन को सड़कों पर उतारने से बचें. 5 कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों को जल्द ही पैसा मिलने वाला है. ईपीएफओ किसी भी दिन उनके खाते में पिछले वित्त वर्ष का ब्याज क्रेडिट कर देगा. हाल ही में श्रम मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी. सबसे खास बात है कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मिलने वाला ब्याज वित्त वर्ष 2017-18 से भी ज्यादा होगा.


खबरें और भी हैं