क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया। इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेस कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है। यह सरकार अल्पमत में है। फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार पराजित होगी। कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ धोखा दिया। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि ये फैसला असल में साढ़े सात करोड़ जनता का फैसला है जिनके लिये कमलनाथ सरकार ने मिस्टर बंटाधार ने भूमिका निभाकर जनता को छला, उनके साथ धोखा किया।