1 देश का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश के जबलपुर की मुस्कान किरार ने बैंकॉक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चौंपियनशिप में रजत पदक जीतकर एक बार फिर जबलपुर सहित देश का नाम रोशन किया है। बैंकॉक के राज मंगला स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में महिला कंपाउंड टीम की सदस्य मुस्कान किरार ने सटीक निशाना लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि इस मुकाबले में भारत की महिला कंपाउंड टीम को दक्षिण कोरिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा है। 2 पश्चिम मध्य रेल खेदकूद संघ द्वारा 78वी अखिल भारतीय रेलवे पुरुष प्रतियोगिता का एस्ट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड रानीताल में शुभारंभ हुआ । इस दौरान 10 टीमें भाग ले रही है। 3 जबलपुर में एक नई परंपरा की पहल की गई है। परिवार ने अपने घर की शादी में दिव्यांग बच्चों और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग को शामिल किया । 4 जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पाटन तहसील में छापामार कार्रवाई करते हुए निजी तौर पर काम कर रहे महेंद्र कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्यवाही के दौरान यह बात सामने आई है कि पाटन तहसील में पदस्थ पटवारी निशा चौधरी ने ही शिकायतकर्ता को बोला था कि रिश्वत के रु महेंद्र को जाकर दे ।