क्षेत्रीय
02-Dec-2022

ग्राम नांदगांव में बाघ के हमले से खेत में काम कर रही महिला की मौत सरपंच से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन रास्ता रोके जाने को लेकर विवाद आदिवासी युवाओं ने मंत्री कावरे से ग्रहण की भाजपा की सदस्यता बालाघाट के वारासिवनी परिक्षेत्र में विचरण कर रहे बाघों से ग्रामीणों में दहशत है। २ दिसंबर की दोपहर में ग्राम नंदगांव में खेत में काम कर रही महिला को अपना शिकार बनाया है। मृतका की पहचान लक्ष्मी पति विष्णु के रूप में हुई है। बाघ ने लक्ष्मी की गर्दन पर हमला कियाए उसे घसीटकर ले कुछ दूर गया। इससे महिला की मौत हो गई। बाद में लोगों ने शोर किया तो बाघ शव को छोड़कर भाग गया। सरपंच ने बताया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। सरपंच ने बताया कि क्षेत्र के 12 से अधिक गावों में बाघ रोज शिकार कर रहे हैं। उनके क्षेत्र में 2 से 3 बाघों की उपस्थिति हमेशा रहती है। गुरुवार को भी बोटेझारी में गाय के बछड़े का शिकार किया था। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा में किसानों के रास्ता को लेकच चल रहे विवाद के चलते तहसीलदार व पटवारी के साथ गये बोदा सरपंच को आंवलाझरी के एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर धमकी दी। जिसके विरोध में शुक्रवार को बोदा के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट करने वालों के द्वारा किसानों के रास्ता को बंद कर दिया गया जिससे करीब १० किसानों को खेत आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जिसकी किसानों द्वारा शिकायत करने पर शुक्रवार को तहसीलदार पटवारी भी पहुंचे थे जिनके समक्ष उक्त घटना घटित हुई है। भाजपा बालाघाट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री सतीश लिल्हारे के नेतृत्व में ग्राम पंचेरा के आदिवासी समाज के २० लोगों ने क्षेत्रिय विधायक मध्यप्रदेश सरकार में आयुष मंत्रीरामकिशोर कावरे के निवास बघोली में भाजपा रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचेरा के दौलत पंद्रे विजय परते भोजलाल पंद्रे महेश कुमरे शैलेंद्र पंद्रे बन्नी शैयाम राकेश पंद्रे डुबेसिह टेकाम प्रताप पंद्रे चैनलाल बावने प्रताप टेकाम दीपसिह टेकाम भूरेलाल पंद्रे संतलाल मडावी महेश शोर्ले छोटू पुराम नरेंद्र कुमरे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बालाघाट. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विरोध में पुलिस प्रशासन लखनादौन जिला सिवनी के द्वारा फर्जी प्रकरण बनाये जाने के विरोध में शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के जिलाध्यक्ष फत्तेसिंह कमलेश ने बताया कि गोंगपा के प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार गोंगपा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों व विकासखंडों में आज ज्ञापन सौंपकर गोंगपा के कार्यकर्ताओं पर बनाये गये प्रकरण वापस लेने की मांग की गई है। बालाघाट मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सूपखार के जंगल में दो दिन पहले हुई पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में नक्सली गणेश उर्फ उमेश और नक्सली राजेश उर्फ नंदा का शव का पुलिस ने बालाघाट जिला चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम कर शव को सुरक्षित रखकर उनके परिजनो को सूचना दी। बालाघाट जिला चिकित्सालय में गण्ेाश की मां मानकी बाई और अन्य परिजन पहुचकर गणेश का शव लेकर अपने गृह ग्राम गए। वही दूसरे नक्सली राजेश उर्फ नंदा निवासी बालगुडेम जिला सुकमा के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तिरोड़ी थाना क्षेत्र में तिरोड़ी और अर्जुनटोला के बीच जंगल में सड़क से महज 200 मीटर की दूरी पर सागौन के पेड़ में फांसी के फंदे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी मिलने से क्ष्ज्ञेत्र में सनसनी फै ल गई। । संभावना व्यक्त की जारही है कि लाश संभवत: 3 से 4 दिन पुरानी है। फिरहाल समाचार लिखे जाने तक शव किसका है पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा तत्परता के साथ का शिनाख्त करने में जुट गई है।


खबरें और भी हैं