क्षेत्रीय
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने के बाद प्रसिद्ध बलारी माता के मंदिर पर दर्शनों के लिए जाने वाले लोगों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां पर नेशनल पार्क के फॉरेस्ट गार्ड और बलारी माता के एक महंत और कुछ भक्तों की भी झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं जिसमें चार वनकर्मी सहित मंदिर के सहायक महंत घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।