राष्ट्रीय
14-Jan-2023

भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सांसद का निधन! हार्ट अटैक आया पंजाब में यात्रा रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सांसद का निधन! हार्ट अटैक आया शनिवार को पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें फौरन फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है। इस खबर के बाद राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा रोक दी और उनको देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। अभी अस्पताल के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ लगी हुई है। मुरादाबाद के एक स्क्रैप कारोबारी की ट्रेन में बेल्ट से पिटाई मुरादाबाद के एक स्क्रैप कारोबारी की ट्रेन में बेल्ट से पिटाई का वीडियो सामने आया है। घटना गुरुवार रात पद्मावत एक्सप्रेस में हापुड़ से मुरादाबाद के बीच की है। पीड़ित का नाम आसिम हुसैन है। उसका कहना है कि ट्रेन की जनरल बोगी में हापुड़ से चढ़े 8 से 10 लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। नारे नहीं लगाने पर उनके कपड़े उतरवाए और फिर बेल्ट से पिटाई की। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से राेकने पर सियासत दिल्ली में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से राेकने के मुद्दे पर सियासत हो रही है। शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के LG वीके सक्सेना से मिलने कानून का किताब लेकर पहुंचे। LG से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मिलकर काम करना चाहते हैं। डीएमके जनसभा अध्यक्ष कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग तमिलनाडु के राज्यपाल के उपसचिव ने राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ अपमानजनक भाषण के लिए सत्तारूढ़ डीएमके जनसभा अध्यक्ष शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में राज्यपाल को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे कांग्रेस-सीपीआई CPI (M) और कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने की घोषणा कर दी है। AICC महासचिव अजॉय कुमार ने शुक्रवार शाम को CPI (M) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। बैठक में वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीटों के बंटवारे के लिए हम फिर बैठक करेंगे।


खबरें और भी हैं