राज्य
20-Mar-2020

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया है.उन्होने राज्यसभासदस्य को तौर पर शपथ भी ले ली लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप का बड़ा बयान आयाहै एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान उन्होने कहा कि संविधान के तहत जो क्षैत्र चुने गए है पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इनमें से किसी क्षैत्र से नहीं आते है । उन्होने कहा कि यह दुखद प्रक्रिया है। कोई भी जज 2 साल तक कहीं भी किसी भी पद पर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए यह एक परंपरा है लेकिन राष्ट्रपति ने इस ओऱ ध्यान नहीं दिया ।


खबरें और भी हैं