क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में खुलने वाली शराब की उप दुकानों को पूर्व सीएम शिवराज और सीएम कमलनाथ के बीच पत्र युद्ध छिड़ गया है।अब शिवराज ने मुख्यमंत्री के पत्र के जवाब में एक और पत्र लिखा है । शिवराज ने लिखा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ऐसे कुतर्क दे रहे हैं, जो गले से नहीं उतरता है। ऐसा ही है, तो शराब की होम डिलीवरी करा दीजिए। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्नहोने कहा कि यह फैसला किसी जनकल्याणकारी सरकार के लिए नहीं है यह फैसला शराब माफियाओं का है ।