महिदपुर - ( तन्मय खंडूजा ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर तहसील के ग्राम इन्दौख में छोटी कालीसिंध नदी पर बने इन्दौख बैराज परियोजना एवं शिप्रा नदी पर सिपावरा-सगवाली मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का लोकार्पण तथा महिदपुर से नागेश्वर रोड एवं झारड़ा से गोगाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन्दौख बैराज परियोजना के बन जाने से क्षेत्र के कई किसानों एवं आम जनता को लाभ होगा। किसानों और गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। किसानों के हित में सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मेरे लिये मन्दिर तथा जनता भगवान है। विकास कार्यों में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। गरीबों के कल्याण के लिये हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुझे नालायक कहते वे खुद बताए क्या वो लायक है हमने उनकी 15 महीने की सरकार देखी है जो सिर्फ वादे करती थी कभी पुरा नही और साथ हु मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि में अभी टेम्परेरी मुख्यमंत्री हु आने वाले उपचुनाव में आप सभी का आशीर्वाद रहा तो निश्चित ही परमानेंट हो जाऊंगा कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया उपस्थित थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों के लिये सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दौख बैराज परियोजना पूर्ण होने से किसानों के खेतों में सिंचाई के साथ-साथ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि कोरोना महामारी में प्रत्येक व्यक्ति सावधानी बरते, अनिवार्य रूप से मास्क पहने, भीड़भाड़ में जाने से बचे। महामारी की रोकथाम के लिये अस्पतालों में बिस्तरों को बढ़ाया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्यमंत्री चौहान ने इन्दौख बैराज परियोजना का अवलोकन किया। तत्पश्चात विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया और क्षेत्र की समस्याओं का लिखित में मांगपत्र पढ़ा और मुख्यमंत्री को सौंपा।