1 संसद में सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस ने विरोध के स्वर तेज कर दिए है। जबलपुर पहुचे कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने इस विधेयक के लिए भाजपा सरकार को आड़े हांथों लिया।उनका कहना था कि देश मे महिला सुरक्षा ,बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं है लेकिन इन्हें दूर करने के बजाए, सरकार इस बिल को लाकर समाज को विभाजित करने का काम कर रही है। एक तरफ हैदराबाद में रेप पीड़िता को जला दिया जाता है तो दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश में अचानक रेप के बढ़ते मामले,सरकार इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा विधेयक लाई है। 2 जबलपुर से धूमा जा रही एक यात्री बस चरगवां के पास हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं 40 लोग घायल हो गए हैं. बस में स्कूली बच्चे भी बैठे थे, जिसमें एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 70 से 80 लोग सवार थे. वहीं हादसे के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद भी पुलिस घंटों घटनास्थल तक नहीं पहुंची जिस कारण हादसे के बाद भड़के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। 3 जबलपुर में रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में बसी बस्ती में बसे लोगो को एक साल होने के बाद भी पुर्नस्थापित नहीं किया गया जिसके बाद आज एक बार फिर बस्ती के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पुर्नवास की मांग की है । 4 प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र का एक भी वचन पूरा नहीं किया है यह कहना है जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर का । जिसको लेकर युवा मोर्चा अब मुखर हो गया है और युवा मोर्चा ने आज से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है ।