क्षेत्रीय
26-Aug-2019

सीहोर जिले के 63 गांव की किस्मत चमकने वाली है। यहां से भोपाल-इंदौर के बीच 116 कि,मी लंबा 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। यहां पर लोगों के रोजगार के लिए लघु उद्योग लगाए जाएंगे। ये गांव सीहोर, आष्टा, इछावर एवं जावर में आते हैं। एक्सप्रेस वे का निर्माण भारत माला परियोजना के फेस वन के तहत किया जा रहा है। इसी के तहत अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी इछावर पहुंचे और लोक सुनवाई शिविर लगाकर लोगों से चर्चा की! इछावर ब्लॉक के इन गांवों से 6 लाइन हाईवे निकलेगा!


खबरें और भी हैं