1 भारत बंद के एक दिन बाद नए कृषि कानून पर किसानों और सरकार के बीच आज (बुधवार) होने वाली छठे दौर की वार्ता टल गई है. दोनों पक्षों के बीच अब गुरुवार को बातचीत हो सकती है. इस बीच कृषि कानूनों के विरोध में आज 14वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है और किसान दिल्ली की सीमाओं पर अब भी धरने पर बैठे हैं. 2 कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर धरना पिछले दो हफ्तों से जारी है. मंगलवार को भारत बंद बुलाया गया, जिसे राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया. लेकिन शाम होते-होते तस्वीर बदलती दिखी, किसान नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कई घंटों तक चली इस बैठक में किसानों की मांग पर बात हुई और सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे. हालांकि, सरकार कानून में कुछ संशोधन करने पर राजी होती दिख रही है. 3 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. ये मुठभेड़ पुलवामा के तिकेन इलाके में हुई है. खबर के मुताबिक अभी इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. 4 मशहूर साउथ एक्ट्रेस और वीजे चित्रा बुधवार सुबह एक होटल रूम में मृत पाई गईं. शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वीजे चित्रा ने देर रात शूटिंग की थी. शूटिंग के बाद उन्होंने अपने होटल रूम में भी चेक इन किया था. लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया गया. 5 दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) की लापरवाही के कारण एक जीवित मरीज का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया. हालांकि, बाद में गलती को स्वीकार करते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम को जानकारी दे दी गई है. 6 देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,080 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 97,35,850 पर पहुंच गए हैं. कोरोना से एक दिन में 402 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या 1,41,360 पर पहुंच गई है.