राष्ट्रीय
25-Oct-2019

1 हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी ये आज शाम 4 बजे तक साफ हो जाएगा. दरअसल, इसके पीछे वजह है हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में किंगमेकर बनकर उभरे जननायक जनता पार्टी नेता दुष्‍यंत चौटाला के अंतिम निर्णय की. दुष्‍यंत ने साफ कर दिया है कि वह शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे और उसमें पार्टी द्वारा लिए गए फैसले को मीडिया के जरिये सबके सामने रख देंगे. 2 गुरुवार को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत के आंकड़े से थोड़ा सा पीछे रह गई बीजेपी आज राज्‍य में सरकार बनाने के लिए दिल्‍ली में मंथन करेगी. इसके लिए मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार सुबह ही दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए 3 शिवसेना के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद छपे संपादकीय में इशारों इशारों में बीजेपी को उसकी कम हुई ताकत का एहसास कराया गया है. शिवसना ने इन नतीजों को चौंकाने वाला बताया है. संपादकीय में जहां बीजेपी की आलोचना की गई है वहीं राज्य में एनसीपी और कांग्रेस की बढ़ती ताकत का भी जिक्र किया है. 4 केंद्र सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त से संबंधित नए नियमों को अधिसूचित किया है. नए नियमों के तहत इनके कार्यकाल की अवधि को कम किया गया है.नए नियमों के मुताबिक इनके ऑफिस टर्म को 5 साल से घटाकर 3 साल तक कर दिया है. 5 सीमापार से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. जम्मू कश्मीर में अब पाकिस्तान ने एक बार फिर से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 6 रॉबर्ट वाड्रा व मौरीन वाड्रा से जुड़े मामले में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी व महेश नागर की याचिका राजस्थान हाईकोर्ट में समयाभाव के चलते सुनवाई टल गई। ईडी की ओर से एएसजी राज दीपक रस्तोगी एएएसजी भानु प्रताप बोहरा ने इस मामले में मेरिट पर बहस करने की कोर्ट से गुहार की जिस पर कोर्ट ने अत्यधिक मामले सूचीबद्ध होने चलते और पूर्व में कोर्ट द्वारा तारीख दिए जाने का हवाला देते हुए बहस करने से इंकार कर दिया। 7 भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले में बरी हो चुके और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जाकिर हुसैन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. प्रोफेसर गिलानी के निधन की वजह दिल का दौरा बताई गई है. 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा, देश में इस समय त्योहार का वातावरण है। उत्साह, उमंग का माहौल है। 9 ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हतामी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य हमले की धमकी और कुछ नहीं केवल एक खोखली धौंस है. प्रेस टीवी ने हतामी के हवाले से कहा कि धमकी उनकी विफल नीतियों को ढकने के लिए एक धौंस की तरह लगती है. 10 करतारपुर कॉरिडोर का इंतजार अब लगभग खत्म ही हो गया है. गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को दोनों देशों के अधिकारियों ने जीरो पॉइंट पर पहुंकर समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते में श्रद्धालुओं के लिए कई चीजों की सीमा तय की गई है.


खबरें और भी हैं