चाइनीज बच्चे ने शाहरुख के गाने पर किया डांस! सोशल मीडिया पर चाइनीज बच्चे का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के गाने आंखें खुली हो या हो बंद पर डांस कर रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि बच्चा गाने के हिसाब से स्टेप टू स्टेप डांस कर रहा है। राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को फिर हुआ प्यार दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। प्रतीक और प्रिया ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने टैटू की फोटो शेयर करते हुए दुनिया के सामने का प्यार का इजहार किया है। एयरपोर्ट पर मां गौरी के साथ स्पॉट हुईं सुहाना खान शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान को हालही में गौरी खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुहाना का नो मेकअप लुक देखने को मिला। इस दौरान सुहाना अपनी मां के साथ ऑल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुई नजर आईं। एयरपोर्ट पर सुहाना ब्लैक टॉप-पैंट में दिखीं जबकि गौरी एक मैचिंग जैकेट के साथ ब्लैक ड्रैस में दिखाई दे रही हैं। सुहाना का ये एयरपोर्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जानी दुश्मन राखी-शर्लिन बनीं पक्की सहेली आपस में 36 का आंकड़ा रखने वाली शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत दुश्मनी भुलाकर दोस्त बन गई हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शर्लिन अपनी नई दोस्त राखी को फूल देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वो राखी के गालों पर किस भी करती हैं। इसके अलावा दोनों का एक और वीडियो भी सुर्खियों में है जिसमें शर्लिन-राखी साथ बैठे दिखाई दे रही हैं।