क्षेत्रीय
04-May-2020

जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन समयावधि में जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को रेडी टू ऐट पोषक आहार देने के आदेश हुए थे, लेकिन इन आदेश के अन्तर्गत जिले की नियमित स्व सहायता समूह जिनकी संख्या लगभग 1100 है से काम छीनकर तत्काल में नवनिर्मित 4 समूहों को दे दिया गया था। इस गभीर विषय को जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता विशाल बिसेन ने पुरज़ोर तरीके से उठाकर जिला प्रशासन को जन आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। काँग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बालाघाट कलेक्टर द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आदेशित किया गया है की पूर्व निर्धारित स्थानीय स्व सहायता समूहों को कार्य सौंपा जाए। बिरसा के बिठली मानेगांव से सटे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ग्राम चमारी के तीन लोगों और सुतिया,चोरबहरा,तीतरी,रेंगाखार, के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट में लेट लतीफी पर भी प्रश्न उठ रहा है साथ ही आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिन्हें रेंगाखार और समनापुर में कोरण्टाईन किया गया था वो बिरसा क्षेत्र होते हुए ही छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए होंगे,यह भी सोच का विषय है कि यदि ये लोग बालाघाट से होते हुए गए हैं तो किन किन लोगों के सम्पर्क में आये थे। बैहर बालाघाट क्षेत्र के मुहाने पर कोरोना मुह फाड़े भूचाल मचाने खड़ा हो गया है जिसे रोकने के लिए सजगता सावधानी और जागरूकता जैसे हथियारों का इस्तेमाल दुगनी ताकत से करना होगा। जिले के आदिवासी अंचल बैहर ,बिरसा क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण अपने पेट पालने के लिए विगत विगत माह तेलांगना शहर मे रोजी रोटी की तलाश मे गए हुए थे। जहां पर एक फैक्ट्री मे कार्य करने लगे। लेकिन देश मे कोरोना महामारी के आने से देश मे लाकडाउन घोषित किया। जिसके बाद कम्पनी से उन्हे वापस जाने के लिए कहा गया तो यह सैकड़ो मजदूर अपने स्वंय के पैसो से ट्रक बनाकर सोमवार की सुबह बालाघाट पहुचे। जिला मुख्यालय से ४० किमी दूर किरनापुर विकासखंड में आदिवासी बाहुल्य, नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कसंगी में रविवार को प्रबुद्ध तथागत फाउन्देशन ब्योरा सचिव महेन्द्र मेश्राम आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी, रफी अंसारी,बच्चूमल बाघवानी ने सोंशल डिस्टेंस का पालन करते हुए १२५ बैगा, आदिवासी परिवारों को सेंनेटाईज कर राशन किट प्रदान की गई। जिसमें ५ किलों चावल, दाल, नमक, तेल, मसाला एवं साबुन वितरण किये गये। चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव में विगत रात्रि तकरीबन ८.३० बजे मृतक युवक युगल किशोर की टावर के किनारे लगे ट्रांसफार्मर मे लटकने से मौत हो गई । परिजनों द्वारा जानकारी अनुसार मृतक युगल किशोर के परिजनों ने बताया कि टावर के ट्रांसफार्मर के किनारे से आग की लपटें निकल रही है सभी दौड़े भागे ट्रांसफार्मर के किनारे गए तो पाया कि मृतक युवक युगल किशोर ट्रांसफार्मर में लटका हुआ है तभी परिजनों के द्वारा चांगोटोला पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतरवाकर सुबह पोस्टमार्टम कर मृतक युवक का शव परिजनों को सौंपा। लालबर्रा तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया और नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने किया बालाघाट-सिवनी जिला सीमा रेखा पर बने जांच कक्ष का निरीक्षण व रेड अलर्ट एरिया से आ रहे मजदूरों व अन्य लोगों को जिला सीमा रेखा पर बने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कंजई, ग्राम पंचायत भांडामुर्री में बनाये आयशोलेशन कक्ष में दाखिल कराये गये लोगो का हाल चाल जाना व प्रभारी कर्मचारियों को समुचित व्यवस्था करने की बात कही लॉकडाउन 3.0 में ग्रीन जोन में मिली छूट के चलते जिलेभर में सोमवार से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिये गये है। जिले में सभी प्रकार की दुकानें प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेंगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन और पुलिस के द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सोमवार शाम 6 बजे पुलिस के द्वारा सख्ती के साथ बंद कराया गया और व्यापारियों और लोगों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये। देशभर में कोरोना वाईरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है बावजूद इसके बालाघाट जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया है। ग्रीन जोन होने के चलते जिलेभर में सोमवार से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिये गये है। लगभग देढ़ महीने बाद लॉकडाउन में थोड़ी डील पाकर लोगों और व्यापारियों ने राहत की सास ली है। इस दौरान छोटे व्यवसाई, किराना व्यापारी, ऑटो पाटर््स, कपड़ा दुकानों सहित अन्य दुकाने खुली नजर आई। सोमवार को सुबह ७ बजे ही व्यवसाई दुकान खोलने के लिये व्यवस्था में लग गये थे। इसके बाद सडक़ों पर लोगों के निकलने का सिलसिला जारी होग गया और कई दिनों बाद बाजार में रौनक लौट आई।


खबरें और भी हैं