क्षेत्रीय
कला बाई रतनपुर के जंगल में 15 महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी जब कलाबाई तेंदूपत्ता तोड़ रही थी तब तेंदुए ने हमला कर दिया और आदिवासी महिला अपनी जान छुड़ाने के लिए 1 घंटे तक तेंदुए से लड़ती रही महिला के सारे शरीर को लहूलुहान कर दिया है जिसका उपचार रेहटी अस्पताल में चल रहा है महिलाओं को परिजनों ने बाइक से लेकर रेहटी अस्पताल लाए जहाँ मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बंदना मेहतो , डिप्टी रेंजर देवी सिंह, वनरक्षक आनंद ठाकुर अस्पताल पहुंचकर आदिवासी महिला को तत्काल ₹1000 की आर्थिक सहायता दी और वन विभाग अधिनियम के तहत जो मुआवजा का प्रावधान है वह भी दिया जाएगा