लोगो को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रशानिक धिकारी अपना घरबार छोड़ रात दिन आमजन की सेवा में लगे हुए है l इस दौरान कई अधिकारीयों ने मानवता की अलग मिशाल पेश की है l ऐसा ही एक मामला होशंगावाद जिले में सामने आया है l यातायात थाना प्रभारी सूरज जमरा ने कोरोना के दौरान जारी लॉकडाउन मे दरियादिली दिखाकर मानवता का परिचय है l दरअसल SNG ग्राउंड के सामने सड़क पर बेटी दामाद एम्बुलेंस के अभाव में पैर टूटे बुजुर्ग पिता को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जा रहे थे l उसी सड़क से यातायात थाना प्रभारी सूरज जमरा गुजर रहे थे l जमरा ने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर उनकी समस्या पूछी l समस्या सुनते ही थाना प्रभारी सूरज जमरा ने मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग पिता को अपनी गाड़ी से निजी अस्पताल मे इलाज के लिये छोड़ा l