क्षेत्रीय
18-Nov-2019

होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले st-r क्षेत्र नयागांव में अनुविभागीय अधिकारी मदनसिंह रघुवंशी द्वारा लगाई गई धारा 144 का असर रविवार को देखने को मिला है। नयागांव क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस की 270 जवानों ने बनखेड़ी और पिपरिया से होकर एसटीआर क्षेत्र को जाने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कमान संभाली। इससे आज लाखों की संख्या में एकत्रित होने वाले श्रद्धालुओं का एसटीआर क्षेत्र में आना पूर्णता प्रतिबंधित हो गया है। एसटीआर क्षेत्र में चमत्कारी महुआ के पेड से लेकर 50 फीट की दूरी तक तार फेंसिंग एवं जेसीबी मशीन से गड्ढे कराकर मार्ग को प्रशासन द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे लोगों की आवाजाई एसटीआर क्षेत्र में बंद हो गई। जंगल के रास्ते महुआ के झाड़ के दर्शन के लिए एसटीआर क्षेत्र में श्रद्धालु पहुंच गए थे। जिन्हें प्रशासन द्वारा हिदायत देकर बेरिंग बापिस लौटा दिया गया है। एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि धारा 144 का पालन पूरी तरह से किया गया है। जिससे जंगल क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा एवं क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम की जा सके। ज्ञात हो कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आये दिन टाइगर का लोकेशन फारेस्ट डिपार्टमेंट को मिलती रहती है। जिससे वन्य प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था की जा सकें। डेढ़ माह से महुआ के चमत्कारी पेड़ ने जंगली जानवरों के मूवमेंट को प्रभावित कर दिया था। जिससे जंगल में रहने वाले जानवर फारेस्ट अमले को नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन अब एसटीआर क्षेत्र में धारा 144 लागू रहने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। जिससे जंगली जानवरों की सुरक्षा हो सकेगी।


खबरें और भी हैं