क्षेत्रीय
26-Oct-2020

1. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज रविवार की रात गढा फाटक, पड़ाव एवं कछपुरा सहित कई दुर्गा पूजा पंडालों का अवलोकन किया । दोनों अधिकारियों ने बाद में भटौली स्थित विसर्जन कुंड का भी निरीक्षण किया तथा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने एवं शासन द्वारा तय गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये । 2. पुलिस नियंत्रण कक्ष में आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयेाजित किया। पुलिस ने अपने अस्त्र शस्त्र शस्त्रागार से बाहर निकाले और नये आये वाहनों को एक कतार में खड़ा उनका पूजन किया। इस अवसर पर एसपी सिद्दार्थ बहुगुणा ने पूजन किया और राइफल चलाकर हर्ष फायर किया। 3. नवमी के दिन दुर्गा प्रतिमाएँ देखने सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान तीन पत्ती से नौदरा, रानीताल से यादव कॉलोनी, दीनदयाल से दमोहनाका, गोहलपुर से घमापुर, अधारताल तिराहे आदि स्थानों पर जाम के हालात बने। आश्चर्य तो तब हुआ जब ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने कोई प्लान तैयार नहीं किया। इससे चहुँ ओर अव्यवस्थाएँ नजर आईं। जिसका जहाँ से मन कर रहा था वह वहाँ से अपने वाहन निकाल रहा था। सड़कों पर ज्यादा संख्या में चारपहिया वाहन नजर आए। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की धज्जियाँ उड़ती नजर आईं। कई दुर्गा पण्डालों के भीतर भी क्षमता से अधिक श्रद्धालु दिखाई दिए। जो बेरोक-टोक प्रवेश कर रहे थे। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद कोई जिम्मेदार मौके पर नजर नहीं आया। 4. बदमाश का अभिनय देख पुलिस वाले भी दंग रह गए। एक-दो घंटे नहीं, पूरे पांच घंटे तक बदमाश ने बेहोशी का नाटक किया। विक्टोरिया अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल ने जांच की। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि वह ठीक है और नाटक कर रहा है, तब जाकर उसे पुलिस जेल भेज पाई। आरोपी के खिलाफ हृस््र में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उस पर कार्ड क्लोनिंग सहित हत्या के प्रयास, बलवा व मारपीट के कुल 19 अपराध दर्ज हैं। 5. रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय की क्षमता अब 500 बिस्तर की होगी। अभी ये अस्पताल 200 बेड का है। अस्पताल की क्षमता 100 बेड और बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। रविवार को स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार में डिप्टी कमिश्रर डॉ. आशीष चक्रवर्ती ने एल्गिन का निरीक्षण किया। वे खासतौर पर एल्गिन की ह्रञ्ज (ऑपरेशन थियेटर) और एचयूडी (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) देखने पहुंचे थे। भारत सरकार इस मॉडल को अन्य महिला चिकित्सालयों में भी प्रारम्भ कराने की तैयारी में है।एल्गिन अस्पताल में बेड ऑकुपेंसी रेट 120.5 से अधिक है। इसे देखते हुए डिप्टी कमिश्रर डॉ. चक्रवर्ती ने इसकी क्षमता 500 बेड करने का निर्देश दिया। इसके लिए नए सिरे से प्रस्ताव मांगा है। 6. जबलपुर स्थित सिहोरा में उस वक्त लोगों में आक्रोश भड़क गया, जब सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जय ज्योति समिति के सदस्य को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया. आक्रोशित समिति के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने दुर्गा पंडाल की लाइटिंग बंदकर विरोध जताना शुरु कर दिया, लोगों की भीड़, बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिन्होने समिति के सदस्यों से इस बर्ताव के लिए माफी मांगी, इसके बाद माहौल शांत हुआ.बताया जाता है कि सिहोरा आजाद चौक के पास जय ज्योति समिति ने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की है, जहां पर शाम के वक्त आरती करने की तैयारी की जा रही थी, साउंड बाक्स में देवी गीत बजाए जा रहे थे, इस दौरान सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी पहुंच गई, जिन्होने साउंड बाक्स बंद करने के लिए समिति के सदस्य छोटू चक्रवर्ती से कहा, जिसने धार्मिक आयोजन का हवाला दिया तो गुस्से में आई एसडीओपी ने छोटू को थप्पड़ मारना शुरु कर दिया, छोटू के साथ अचानक मारपीट होते देख समिति के सदस्यों सहित अन्य लोग एकत्र हो गए, जिन्होने पुलिस अधिकारी के कृत्य का विरोध करना शुरु कर दिया, पंडाल की लाइटिंग बंद कर अपना विरोध जताया. 7 जबलपुर में तेंदुए की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, पहले मदनमहल की पहाड़ी, रामपुर क्षेत्र में तेंदुआ परिवार की आमद से रहवासी घबराए हुए है, और अब जबलपुर के वेटनरी कालेज के रहवासी परिसर में आज सुबह लोगों ने तेंदुए को देखा तो घबरा गए. परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई, तेंदुए की खबर के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है, तेंदुए की दस्तक की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारी अमले सहित पहुंच गए थे. 8. कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार 25 अक्टूबर को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 990 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 53 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 640 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.46 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.46 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।


खबरें और भी हैं