क्षेत्रीय
सिहोर जिले के बुधनी के बकतरा में पुलिस ने कच्ची शराब पकड़ी है शराब विगत 15 सालों से अवैध गतिविधियों का पर्याय बन चुके बकतरा क्षेत्र में इस समय अवैध शराब कच्ची शराब का चलन जोरों पर चल रहा है इसी क्रम में रात्रि 2:00 बजे बकतरा पुलिस और शासकीय शराब दुकान के ठेकेदार की संयुक्त कार्रवाई में बकतरा से करीब 10 किलोमीटर दूर नादनेर नर्मदा पुल पर होशंगाबाद जिले के गनेरा से लाई जा रही करीब 62 लीटर कच्ची शराब को पुलिस और ठेकेदार की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस ने कच्ची शराब जप्त कर शेखर राजपूत व रणधीर राजपूत निवासी नंदनेर के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।