CBI ने ट्रेन हादसे की जांच शुरू की जांच से क्यों डर रही ममता बनर्जी ? ओडिशा ट्रेन हादसा-मृतकों की संख्या 278 हुई ओडिशा ट्रेन हादसे की CBI ने जांच शुरु कर दी है। CBI टीम ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया। उधर हादसे में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। इसी ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हादसा दूसरे राज्य में हुआ तो ममता बनर्जी सीबीआई जांच से क्यों डर रही हैं? उन्होंने कहा कि घटना टीएमसी की साजिश है। रेसलर्स के फैसलों से खाप-किसान नाराज रेसलर्स विनेश फोगाट बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने वाले किसान व खाप नेता नाराज हो गए हैं। उन्होंने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है। किसान नेताओं ने कुरूक्षेत्र की महापंचायत में अल्टीमेटम दिया था कि 9 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार न हुआ तो पहलवानों को खुद जंतर-मंतर बिठाकर आएंगे। दिल्ली पुलिस ने रेसलर्स के लिए यहां की एंट्री बंद की है। कर्नाटक में कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर 5 लोगों की मौत कर्नाटक में यादगिरी के बालीचक्रा क्रॉस के पास मंगलवार सुबह एक खड़े ट्रक में एक कार ने टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अक्साई चिन में कई सड़कों चौकियों का निर्माण कर लिया चीन विवादित अक्साई चिन इलाके में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने अक्साई चिन में कई सड़कों चौकियों का निर्माण कर लिया है। साथ ही चीन के सैनिकों के लिए आधुनिक कैंप हैलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। ब्रिटेन बेस्ड थिंक टैंक चेटहेम हाउस ने अक्तूबर 2022 से छह महीने की सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण करके यह रिपोर्ट तैयार की है। बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा आज यानी मंगलवार (6 जून) को बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 62738 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 7 अंकों की तेजी रही ये 18600 के लेवल पर ओपन हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है।