राष्ट्रीय
08-Aug-2023

सरकार में मंगलवार को बड़ा बदलाव हुआ! दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंगलवार को बड़ा बदलाव हुआ है. सौरभ भारद्वाज से दो मंत्रालय लेकर आतिशी को सौंप दिए गए हैं. बता दें कि आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग सौंपा गया है. अब तक ये दोनों ही मंत्रालय सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है. हालांकि सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य समेत दिल्ली के कई विभागों की जिम्मेदारी अब भी है. सांसद राघव चड्ढा पर फर्जी दस्तखत कराने का आरोप राज्यसभा में सोमवार यानी 7 अगस्त को देर रात 10 बजे दिल्ली सर्विसेज (अमेंडमेंट) बिल पास हो गया। इस दौरान भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर सदन में पेश मोशन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। AAP सांसद चड्ढा ने दिल्ली सर्विस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया था। इस पर अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि इस मोशन को पेश करने के दौरान चड्ढा ने 5 सांसदों के फर्जी दस्तखत लगाए हैं। हरियाणा कांग्रेस नेताओं को नूंह में एंट्री नहीं मिलेगी हरियाणा कांग्रेस के नेता आज नूंह हिंसा का जायजा लेने जा रहे हैं। हालांकि उनको एंट्री मिलने के आसार नहीं हैं। नूंह पुलिस ने पलवल रोड पर बैरिकेडिंग कर दी है। यहीं पर उन्हें रोका जा सकता है। कांग्रेस नेताओं में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी शामिल रहेंगे। उन्होंने सोमवार को यहां जाने की घोषणा की थी। व्हीलचेयर पर राज्यसभा पहुंचे पूर्व PM मनमोहन सिंह सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पेश हुआ। रात 10 बजे इस पर वोटिंग हुई। वोट करने के लिए कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदन पहुंचे। खराब तबीयत के चलते वे व्हीलचेयर पर बैठकर आए थे। कांग्रेस ने इस मौके पर PM मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनमोहन सिंह की तस्वीर के साथ PM मोदी की तस्वीर पोस्ट की। उसे कैप्शन दिया- इंटिग्रिटी वर्सेज एस्केप यानी ईमानदारी बनाम भगोड़ापन।


खबरें और भी हैं