विवादों के बीच रिलीज हुआ OMG-2 का ट्रेलर विवादों के बीच OMG-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जैसा कि बताया गया था 11 बजे ट्रेलर आएगा ठीक उसी वक्त हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर की शुरुआत शिव भक्त बने पंकज त्रिपाठी से होती है। फिल्म में उनके बच्चे को सुसाइड करते दिखाया गया है। स्कूल में उसे लज्जित किया जाता है इस लज्जा को वो बच्चा झेल नहीं पाता है और रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो जाता है। अपने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के कैरेक्टर का नाम कांति शरण मुदग्ल है। सारा अली खान ने वर्कआउट करते हुए किया डांस सारा अली खान अक्सर अपने चुलबुले अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उनका एक थ्रो-बैक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह जिम में वर्कआउट के दौरान डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आलिया-रणवीर और करण ने फैंस को दिया सरप्राइज: फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों बेहद चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीक डेज के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया-रणवीर और करण जौहर थिएटर में ऑडियंस से मिलने से पहुंचे। श्रद्धा कपूर को फैन ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज श्रद्धा कपूर अक्सर अपने सादगी भरे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां उनके एक फैन ने घुटनों पर बैठकर फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया।