क्षेत्रीय
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में ''कृषि विकास में सहकारिता का योगदान" विषय पर इफको द्वारा आयोजित सहकारिता कार्यशाला का शुभारंभ किया। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय संगोष्ठी का विषय ''कृषि विकास में सहकारिता का योगदान'' है। संगोष्ठी में प्रबंध निदेशन इफको डॉ. उदय शंकर अवस्थी, निदेशक एवं प्रबंध संचालक मार्कफेड स्वाति मीणा नायक तथा निदेशक इफको डॉ. अमित प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।