अनन्या पांडे हुईं Oops Moment का शिकार! अनन्या पांडे हुईं Oops Moment का शिकार, रिवीलिंग ड्रेस पहनना पड़ा भारी कपड़ों की वजह से ही ऊप्स मोमेंट का भी शिकार लाइगर के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने हाई थाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. लेकिन वो इन कपड़ों की वजह से ही ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हो गईं. अनन्या अपनी स्कर्ट को कई बार नीचे खींच कर ठीक करती हुई नजर आईं. चलते-चलते अनन्या की ड्रेस ऊपर हो रही थी. लेक्शन 50 करोड़ तक नहीं पहुंचा है ट्विन टावर्स टूटने पर आमिर खान का फोटो वायरल नोएडा में 300 करोड़ की लागत में बने इस ट्विन टावर्स को जमीन पर ढेर होते सारे देश ने देखा. इंटरनेट इस बात पर पगलाया सा नजर आया. ट्विन टावर से उठे धुंए के गुबार ने लोगों को जेठालाल और पीके की याद दिला दी.इस दौरान कई मीम्स वायरल हुए. सोहेल खान से तलाक पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी फैशन डिजानइनर सीमा सजदेह और बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सोहेल खान 24 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। दोनों अब अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रहे हैं। कपल के दो बेटे निर्वान और योहान हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने तलाक के फैसले के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का आज 63वां बर्थडे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का आज 63वां बर्थडे है। 29 अगस्त 1959 को जन्मे नागार्जुन ने हिंदी और साउथ की करीब 100 फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने 1986 में रिलीज हुई साउथ फिल्म विक्रम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'शिवा' (1990) से अपना सफर शुरू किया था। उन्हें नौ राज्य नंदी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर हुई 'आफत', लगातार गिर रहा कलेक्शन, विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' से बॉक्स ऑफिस पंडितों को जिस तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी, फिल्म की ओपनिंग उससे मीलों पीछे रही. गुरुवार को रिलीज हुई 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस मीटर कितनी सुस्ती से चल रहा है इसका ताजा सबूत आ गया है. 4 दिन में भी फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ तक नहीं पहुंचा है