व्यापार
30-Jan-2020

1 मध्यप्रदेश में बीते 1 साल में हर बच्चे महिला और पुरुष पर 4000 रुपए का कर्ज बढ़ा है. वर्ष 2018 - 19 में प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 25000 रुपए का कर्ज था जो 2019 - 2020 मार्च को बढ़कर 29 हजार रुपए हो जाएगा. 2 आईसीआईसीआई बैंक ने दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर सहित 17 शहरों की 50 शाखाओं में आईबॉक्स नामक सेवा शुरू की है. इसमें ओटीपी के आधार पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक ली जा सकेगी यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन काम करेगी. 3 चीन में फैले कोरोनावायरस के चलते इंदौर तथा पीथमपुर से चीन के बीच हर दिन होने वाला औसतन 15 करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो गया है. कारोबार मुख्य रूप से मशीनरी - ग्राहक और यूटिलिटी वस्तुओं का होता है, जो 7 दिन से बंद है. 4 सरकार ने कंपनी कानून के तहत कंपनियों के कारोबार समेटने के नियम को नोटिफाई कर दिया है. इस से नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल का भार कम हो सकेगा और कंपनियों को कारोबार समेटने में आसानी होगी. 5 कोरोना वायरस के चलते स्टारबक्स ने चीन में 2000 शाखाएं बंद कर दी हैं. वहीं टोयोटा ने प्लांट में काम रोक दिया है तथा आइकिया ने आधे स्टोर बंद किए हैं. भारत सहित 30 देशों में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा खतरा है.


खबरें और भी हैं