क्षेत्रीय
09-Mar-2020

उत्साह के साथ ग्राम आमडो में मनाया भगोरिया पर्व ढोल मदाल की ताप पर जमकर नाचे आदिवासी बारेला समाज के लोग होली के पूर्व आदिवासी बारेला समाज द्वारा भगोरिया पर्व ग्राम आमडो में रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया हजारों की संख्या में आदिवासी लोग भगोरिया मै लगने वाले हाट बाजार में शामिल हुए और वहां जमकर खरीदारी करने के साथ ढोल और मदाल की थाप पर जमकर नृत्य किया ग्राम आमडो के भगोरिया बाजार में पूर्व शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार पटेल भी पहुंचे और उन्होंने भी आदिवासियों के साथ नृत्य किया। हॉट बाजार भगोरिया पर्व पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मस्तैद रहा


खबरें और भी हैं