राष्ट्रीय
20-May-2021

1 हवा में 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना कोरोना संक्रमित व्यक्ति के एयरोसोल 10 मीटर की दूरी तक फैल सकते हैं। जबकि ड्रॉपलेट्स 2 मीटर तक जाते हैं। सरकार ने गुरुवार को नई एडवाइजरी करते हुए कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस बताई हैं। प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के ऑफिस से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते, वे भी संक्रमण फैला सकते हैं। इसलिए लोग कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। 2 प्रधानमंत्री ने ली 10 राज्यों के 54 कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर 10 राज्यों के 54 जिले के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक की प्रधानमंत्री ने कहा कि एक विषय वैक्सीन वेस्टेज का भी है। एक भी वैक्सीन वेस्ट होने का मतलब है, किसी एक जीवन को जरूरी सुरक्षा कवच नहीं मिल पाना। इसलिए वैक्सीन वेस्टेज रोकना जरूरी है। 3 मोदी की बैठक पर भड़कीं ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वर्चुअल बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं, लेकिन उनके राज्य का कोई भी कलेक्टर शामिल नहीं हुआ। मोदी की बैठक के बाद ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जाहिर की।उन्होंने कहा कि बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे, लेकिन किसी को बोलने नहीं दिया गया। ये अपमानजनक है। 4 ब्लैक फंगस को घोषित करें महामारी - केंद्र सरकार केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूचित करे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत म्यूकर माइकोसिस को एक अधिसूच्य बीमारी बनाने का आग्रह किया है. राज्यों से कहा गया है कि वह सभी मामलों की रिपोर्ट करें. 5 दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बने पिनराई विजयन पिनराई विजयन ने आज दोबारा केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में पिनराई विजयन को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. पिनराई के साथ 21 कैबिनेट के सदस्यों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. 6 2022 से मोबाइल वॉलेट एक दूसरे में बदलने की सुविधा अगले साल में आप मोबाइल वॉलेट पेमेंट की कंपनियों को बदल सकते हैं। इससे आपका पूरा डिटेल वही रहेगा। केवल सेवा देनेवाली कंपनियां बदल जाएंगी। ठीक मोबाइल नंबर की तरह यह सुविधा मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस तरह का सर्कुलर जारी किया है। 7 अंटार्कटिका में दुनिया का सबसे बड़ा आइसबर्ग मिला अंटार्कटिका में दुनिया का सबसे बड़ा आइसबर्ग मिला है। वैज्ञानिकों ने इसे A-76 नाम दिया है। यह आकार में बेहद विशाल है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसकी लंबाई 170 किलोमीटर यानी 105 मील है। अगर चौड़ाई की बात करें तो यह 25 किलोमीटर यानी 15 मील है। 8 सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का निधन हो गया है। वे कोविड-19 से जूझ रही थीं और करीब 14 दिन से गंभीर हालत में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं। 9 49 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना कोरोना काल में सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। सोना एक बार फिर 49 हजार के करीब पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना 48,593 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 10 मुनाफावसूली से गिरा शेयर बाजार घरेलू शेयर बाजार में आज दूसरे दिन चौतरफा बिकवाली हुई और सबसे ज्यादा मेटल शेयर पिटे। बीएसई सेंसेक्स 338 पॉइंट यानी 0.68% की गिरावट के साथ 49,565 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में सेंसेक्स से ज्यादा गिरावट रही जो 0.83% यानी 124.10 पॉइंट फिसलकर 14,906.05 पॉइंट पर आ गया।


खबरें और भी हैं