खेल
22-Jul-2020

संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल होने की संभावना 1 टी20 वर्ल्ड कप के टलने से पूर्ण इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की संभावना बढ़ गई है जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद अगले एक हफ्ते या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना को तैयार करेगी.. इस बात की संभावना अधिक है कि आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. 2 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फैसले को स्वीकार करता है. 3 इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अपदस्थ कर आईसीसी की ताजा टेस्ट आलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप रैंक हासिल कर लिया है. स्टोक्स साथ ही बल्लेबाजों की सूची में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जोकि उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. 4 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद एडिलेड में दो सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा 5 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपने संविधान में संशोधन करने तथा अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अनिवार्य विराम अवधि पर जाने के बजाय अपने पद पर बने रहने को लेकर दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.


खबरें और भी हैं