क्षेत्रीय
बालाघाट जिले के बैहर निवासी फिल्म अभिनेता टीवी कलाकार मुस्ताक खान ने अपने बैहर प्रवास के दौरान ईएमएस टीवी के रिपोर्टर प्रदीप पांडव से खास चर्चा की । इस दौरान मुस्ताक खान ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अपने जन्मभूमि बैहर में पहुंचा और अपने बचपन के दोस्त और अपने परिजनों से मिला। उन्होंने बताया कि उनका जन्म बैहर में ही हुआ और स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई भी यही से की है। बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिससे स्कूल और कॉलेज में नाटक व मिमिक्री में भाग लेते रहता था और मेरी कला की मेरे दोस्त व अन्य काफी सराहना करते थे। इस कला को देखकर तेरे दोस्तों ने ही मुझे बॉलीवुड में मुंबई जाने प्रेरित किया।